होम Main News PM Modi Meet Gamers : प्रधानमंत्री मोदी ने की भारत के टॉप...

PM Modi Meet Gamers : प्रधानमंत्री मोदी ने की भारत के टॉप 7 गेमर्स से मुलाकात

0
pm modi meet gamers

PM Modi Meet Gamers : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत के टॉप गेमर्स से बात की। इन गेमर्स में पायल धारे भी शामिल थीं, जो कि मध्‍य प्रदेश की ही रहने वाली हैं। पायल के यूट्यूब पर करीब 37 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई है। वह देश की एकमात्र महिला ऑनलाइन गेमर हैं।

पायल धारे छिंदवाड़ा जिले के गांव उमरानाला में रहती हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के भिलाई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई है। उन्होंने 2019 में गेमिंग की दुनिया में कदम रखा था और इसमें पायल अब काफी सफल भी हो चुकी हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप-7 गेमर्स के साथ मुलाकात की। जिसका पूरा वीडियो आज जारी किया गया। पीएम मोदी और गेमर्स के बीच रोचक संवाद हुआ। पीएम मोदी ने अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, नमन माथुर, और अंशू बिष्ट के साथ बात की और इनकी सक्सेस स्टोरी को जाना। इस दौरान गेमर्स ने पीएम मोदी को “नमो-ओप” नाम दिया, जिसका मतलब है “ओवर पावर्ड”.

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Translate »

WhatsApp us

Exit mobile version