MP Cow Bonus : मध्यप्रदेश में गाय पालने पर बोनस देगी सरकार , CM मोहन यादव का ऐलान , जानें पूरी जानकारी

    0

    MP Cow Bonus : उज्जैन में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। कपिला गोशाला के संवर्धन कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से अपने घरों में गाय पालने का आह्वान किया। सीएम ने कहा कि गाय, हम सबकी माता है और एक गोमाता, 10 पुत्रों पर भारी है। अगर गाय माता नहीं होती तो गोपाल न होते। उन्होंने वादा किया कि जो लोग गाय पालेंगे, सरकार उनका दूध खरीदेगी और बोनस भी देगी।

    सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर विदेशी गाय के फोटो लगाने पर कलेक्टर से कहा कि आगे से देसी गाय का ही फोटो लगाएं। उन्होंने कहा, “जर्सी और होस्टन-फोस्टन गायें हमारे किस काम की? अपनी देसी गोमाता की बात ही अलग है।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गोपाल (भगवान कृष्ण) के साथ गाय माता का जुड़ना मूक प्राणी और प्रकृति से प्रेम का परिचायक है।

    सरकार को गायों की चिंता

    मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार गाय को असहाय नहीं मरने देगी। संतों के मार्गदर्शन में गायों की बेहतर देखभाल की जाएगी। पहले गायों के लिए खिड़क बनाई जाती थी, यानी जेल, जहां सड़क से पकड़कर गायों को बंद कर दिया जाता था। लेकिन अब सरकारी व्यवस्था में मूक प्राणियों के प्रति निष्ठुरता नहीं होगी।”

    गोशाला में अब सारे काम मशीनों से

    कपिला गोशाला में पशु आहार देने से लेकर साफ-सफाई तक का काम अब मशीनों से होगा। सीएम यादव ने कहा, “यहां मैं अव्यवस्था को सुव्यवस्था में बदलते देख रहा हूं।” कार्यक्रम को संत अच्युतानंद महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन, और नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने भी संबोधित किया। मंचीय कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने गायों को चारा खिलाया और एक बछड़े को गोद में लेकर दुलार किया।

    ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ

    मुख्यमंत्री ने कपिला गोशाला परिसर में बने तालाब किनारे पीपल का एक पौधा रोपकर जिले में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में इस वर्षाकाल में साढ़े पांच लाख पौधे सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अभियान अंतर्गत रोपे जाएंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं है

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    Translate »

    WhatsApp us

    Exit mobile version