ग्वालियर | मोदी 29 फरवरी को विकसित भारत की तर्ज पर “विकसित मध्यप्रदेश” के विशेष कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। यहीं से ग्वालियर जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का लोकार्पण भी प्रस्तावित है।
इसके अलावा ग्वालियर जिले के अंतर्गत 138 करोड़ रूपए से अधिक लागत के 95 कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का ग्वालियर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सीधा प्रसारण होगा।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ-साथ राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्थान और जिले के सभी नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित होंगे।