हेलीकॉप्टर वाले नेता BJP ज्वाइन करना चाहते थे पर हमने दरवाजे बंद कर दिए – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

Date:

भोपाल। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. छिंदवाड़ा में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से कई लोग बीजेपी में शामिल होने आ रहे थे, लेकिन हमने उनके लिए दरवाजे बंद रखे हैं.

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जिन नेताओं का आप जिक्र कर रहे हैं वो जय श्री राम कहकर बीजेपी में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, हमने ऐसे नेताओं को बीजेपी में लाना उचित नहीं समझा. वे भाजपा के लायक नहीं थे।’

गौरतलब है कि कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी ने इस सीट से विवेक बंती साहू को चुनावी मैदान में उतारा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में बीजेपी का झंडा लहराने की जिम्मेदारी पार्टी ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी है.

इसी के तहत कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने एक बैठक में हिस्सा लिया और नगर निगम के पार्षदों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि गरीबों का कल्याण और प्रदेश व देश का विकास ही भाजपा की डबल इंजन सरकार का संकल्प है। पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के प्यार, समर्थन और आशीर्वाद से भाजपा पूरे देश में जीत की विरासत स्थापित करेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सोशल मीडिया पर वायरल सूची को लेकर कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार, “पत्रकारों की छवि को धूमिल करने की कोशिश…

भोपाल: मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल...
Translate »