Gwalior Cyber Fraud : जिले में एक बड़े साइबर ठगी के मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें पुलिस ने फेडरल बैंक के मैनेजर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी टेलीग्राम के जरिए जॉब टास्क का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे। इनका मुख्य काम ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराना था, जिन्हें ये किराए पर देते थे। ठगी की रकम आने पर ये अपनी कमीशन काटकर बाकी राशि ठगों को ट्रांसफर कर देते थे।
बलविंदर सिंह गिल नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि टेलीग्राम पर जॉब टास्क के नाम पर उससे 9,45,000 रुपये की ठगी की गई है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने साइबर क्राइम टीम को जांच में लगाया।
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ठगी की अधिकांश राशि ग्वालियर के एक बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी। इस खाते के धारक, सोहेल खान निवासी मेवाती मोहल्ला, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरोह का खुलासा
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह एक संगठित गिरोह है, जो ठगी की ऐसी घटनाओं में शामिल था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8 एटीएम कार्ड, 2 बैंक पासबुक, 2 चेकबुक, 3 सिमकार्ड, 9 मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट कार जब्त की गई है। पुलिस अब अन्य बैंक कर्मचारियों और गिरफ्तार आरोपियों की संलिप्तता की बारीकी से जांच कर रही है।