Guna News : तेज रफ़्तार कार ने सड़क किनारे खड़े BJP नेता समेत तीन लोगों को रौंदा……

Date:

Guna News : मध्य प्रदेश के गुना में मंगलवार रात (9 अप्रैल) दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पायलट की ट्रेनिंग ले रहे दो युवकों ने अपनी कार से बीजेपी पदाधिकारी, एक सरपंच के पति और सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष को टक्कर मार दी. इस घटना में बीजेपी पदाधिकारी और सरपंच पति की जान चली गई, जबकि सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद गुना संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज (10 अप्रैल) के सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

दी गई जानकारी के अनुसार, भाजपा के जिला मंत्री आनंद रघुवंशी, मोहनपुर के सरपंच के पति कमलेश यादव और सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज धाकड़ कल रात 11:45 बजे गुना की न्यू सिटी कॉलोनी के बाहर सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान अंबेडकर चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी. इस घटना में कमलेश यादव की मौके पर ही जान चली गयी. जब आनंद को भोपाल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इलाज के लिए मनोज को इंदौर रैफर किया गया है।


बताया गया है कि कार चालक और उसका साथी शराब के नशे में थे। दोनों युवक नोएडा और हैदराबाद के रहने वाले हैं। वे यहां शिव अकादमी में पायलट प्रशिक्षण ले रहे थे। कार चालक ने स्कूटी में इतनी तेजी से टक्कर मारी कि स्कूटी बुरी तरह से चिपक गई । हादसे की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रात में ही अस्पताल पहुंच गए। बुधवार को सिंधिया के गुना और बमोरी में कई कार्यक्रम तय थे, जिसके लिए वह मंगलवार देर रात गुना पहुंचे थे। इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Translate »