भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल से सटे मंडीदीप के लोगों को 65.53 करोड़ रुपये की सौगात दी. आज सीएम सागर भी जाएंगे. सागर में वह सरकारी यूनिवर्सिटी का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही मकरोनिया में चल रहे संत रविदास मंदिर एवं संग्रहालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। वहां से सीएम सड़क मार्ग से पीटीआई ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के साथ सागर विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से धार के लिये प्रस्थान करेंगे।
उच्च शिक्षा विभाग ने सागर सहित प्रदेश के तीन शहरों में शासकीय विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए वैचारिक मंजूरी दे दी है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. इनमें सागर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय को रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय, सागर में परिवर्तित कर दिया गया है। हालाँकि, आदेश में यह भी कहा गया है कि अग्रणी कॉलेज विश्वविद्यालय की संगठनात्मक इकाइयाँ होंगी, यानी कॉलेजों का अस्तित्व बरकरार रहेगा।
गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 से शुरू होगा. विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आधिकारिक अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय में पदों एवं अन्य वित्तीय निवेशों की स्वीकृति के लिए अलग से आदेश जारी किये जायेंगे। मुख्यमंत्री खरगोन और गुना सहित अन्य स्थानों पर वर्चुअल रूप से खुलने वाले विश्वविद्यालयों का भूमिपूजन भी करेंगे। सागर में शासकीय विश्वविद्यालय की वैचारिक स्वीकृति पर उच्च शिक्षा विभाग ने सागर के गर्ल्स कॉलेज में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर शक्ति जैन को सचिव नियुक्त किया है।