Bank Holiday : CM मोहन यादव ने दी बैंक कर्मियों को सौगात, इन दो दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

Date:

Bank Holiday : मध्य प्रदेश में अगस्त महीने में सामान्य अवकाश के अलावा, बैंक कर्मचारियों को दो अतिरिक्त छुट्टियां मिलेंगी। राज्य सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों और अधिकारियों की मांग को स्वीकार करते हुए 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अवकाश देने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। इस निर्णय की जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा की।

मुख्यमंत्री ने बैंक कर्मचारियों को अग्रिम बधाई देते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेश सरकार की सौगात। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की मांग को स्वीकारते हुए ‘Negotiable Instruments Act, 1881’ के अंतर्गत 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अवकाश स्वीकृत किया गया है। प्रदेश के सभी बैंकिंग कर्मचारियों और अधिकारियों को अग्रिम बधाई।”

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस अवकाश की स्वीकृति निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 25 के अंतर्गत प्रदान की गई है। बैंकिंग संगठनों ने मुख्यमंत्री यादव से राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंकों के अधिकारी और कर्मचारियों को भी रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने के लिए अवकाश देने की मांग की थी, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सोशल मीडिया पर वायरल सूची को लेकर कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार, “पत्रकारों की छवि को धूमिल करने की कोशिश…

भोपाल: मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल...
Translate »