Ladli Behna Yojna : मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बहनों के लिए एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही मोहन यादव लाड़ली बहनों पर खास ध्यान दे रहे हैं, जैसा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी करते थे। हाल ही में सीएम मोहन ने लाड़ली बहनों के खातों में योजना की 15वीं किस्त जमा की, जिसमें उन्होंने राखी के नेग के रूप में अतिरिक्त 250 रुपये भी डाले थे।
अब, टीकमगढ़ में आयोजित एक सभा के दौरान, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के रोजगार को लेकर एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बहनों को 1250 रुपये मिल रहे हैं, लेकिन भविष्य में सरकार उनके रोजगार के नए साधन विकसित करने के लिए काम करेगी। मुख्यमंत्री ने रेडीमेड गारमेंट्स के क्षेत्र में लाड़ली बहनों को 10,000 से 15,000 रुपये महीना तक की आय दिलाने के लिए ट्रेनिंग की योजना बनाने की भी बात कही।
टीकमगढ़ में क्या बोले सीएम मोहन यादव
टीकमगढ़ में अपने संबोधन के दौरान, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “विंध्यवासिनी माई और सभी के आशीर्वाद से जो माहौल बन रहा है, उसमें अभी तो बहनों को 1250 रुपये मिल रहे हैं। आने वाले समय में हम बहनों के लिए रोजगार के साधन खड़े करेंगे। रेडीमेड गारमेंट्स में लाड़ली बहनों को 10,000 से 15,000 रुपये महीना तक की आय दिलाने और ट्रेनिंग देने की हमारी सरकार योजना बना रही है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “बहनों के लिए जो भी बेहतर हो सकता है, उसे करना चाहिए। यह योजना सिर्फ बहनों के लिए ही नहीं, बल्कि लाड़ले भाइयों के लिए भी है। बहनों और भाइयों दोनों को इस योजना से लाभ मिलेगा।”
गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना की शुरुआत विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने की थी। योजना के अंतर्गत शुरुआत में लाड़ली बहनों को 1,000 रुपये दिए गए थे। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में योजना की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादा किया था। हालांकि, फिलहाल 1,250 रुपये ही दिए जा रहे हैं।
हाल ही में सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया था कि 15वीं किस्त में लाड़ली बहनों को 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे, जो उनकी ओर से रक्षाबंधन का नेग होगा। बीते दिनों ही यह राशि बहनों के खातों में जमा की जा चुकी है। अब, सीएम ने लाड़ली बहनों के रोजगार के लिए भी नई योजनाओं की तैयारी कर ली है।