हैदर बने हरि नारायण, परवीना बनी पल्लवी मध्य प्रदेश के इंदौर में महिलाओं समेत 8 लोगों ने अपनाया सनातन

Date:

इंदौर : अब तक उस शख्स को हैदर के नाम से जाना जाता था. हालाँकि, हिंदू धर्म अपनाने के बाद वे हरि नारायण बन गए हैं। सिर्फ हरि ही नहीं बल्कि उनके समेत मुस्लिम समुदाय के आठ लोगों ने इंदौर के खजराना मंदिर में हिंदू धर्म अपना लिया है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. हरि ने कहा कि आज वह अंधकार से प्रकाश की ओर प्रवेश कर गये हैं. साथ ही आरोप है कि उन्हें चरमपंथियों से लगातार धमकियां मिल रही हैं.

विहिप नेता संतोष शर्मा के मुताबिक शनिवार को आठ लोग खजराना गणेश मंदिर से मंत्रोच्चार के साथ घर लौटे। इनमें शामिल हैं पल्लवी जो परवीन बनीं, ईश्वर जो इरफान बने, गोविंद जो गफ्फार बने, मोहनलाल जो मोहम्मद यूनुस बने, ओमप्रकाश जो शेरू बने, रुक्मिणी जो रुकैया बी बनीं, तन्नू जो तमन्ना बनीं, और हरि जो हैदर बने।

दस प्रकार के स्नानों से शुद्धि
संतोष शर्मा के मुताबिक, खजराना मंदिर में आने से पहले पटेल समाज की धर्मशाला में सभी को गोमूत्र और मिट्टी सहित दस प्रकार के स्नान के बीच पुजारियों और विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ शुद्ध किया गया। इसके बाद उन्हें भगवा वस्त्र पहनाकर मंदिर ले जाया गया. इस दौरान सभी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी.


खजराना के हैदर से हरि बने शख्स ने कहा कि आज मैंने एक तरह से नया जन्म लिया है. हिंदू धर्म अपनाने में मुझे परिवार के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. इसके बदले सहयोग ही मिला. मैं बहुत पहले से ही हिंदू धर्म से प्रभावित था। मैंने इसका विस्तृत अध्ययन किया है. हिंदू धर्म सभी धर्मों का सम्मान करता है। इसकी कोई शुरुआत या अंत नहीं है. आज मैं अंधकार से प्रकाश की ओर प्रवेश कर चुका हूं।


धर्म परिवर्तन के बाद हरि को चरमपंथियों के फोन आने लगे हैं. उनका आरोप है कि उन्हें लगातार फोन आ रहे हैं. इनमें जान से मारने की धमकी और अभद्र भाषा शामिल है। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में शनिवार दोपहर मुस्लिम समुदाय के आठ लोगों ने हिंदू धर्म अपना लिया। इनमें एक इंदौर के खजराना क्षेत्र का, तीन इंदौर के और बाकी मंदसौर जिले के हैं। इन आठ लोगों में तीन महिलाएं भी हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सोशल मीडिया पर वायरल सूची को लेकर कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार, “पत्रकारों की छवि को धूमिल करने की कोशिश…

भोपाल: मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल...
Translate »